15 वर्षीय किशोर का शव रजवाहे में मिला नगर में चर्चा का विषय*

शिकारपुर – कोतवाली क्षेत्र में खुर्जा रोड़ स्थित बाढ़य बम्बा में लगभग तीन दिन से लापता 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए लगभग चार लोगों के नामदर्ज तहरीर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था शव का पोस्टमार्टम हो कर आने के बाद परिजनों व मौहल्ले के लोगों ने मयंक सैनी, का शव मेरठ-बदायूं हाईवे पर रख कर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगाया और कहां कि हमारी तहरीर पर कार्यवाही हो नहीं तो पुलिस ने घूस ली है शिकारपुर नगर के मौहल्ला मुफ्ती वाडा निवासी मयंक पुत्र वेद प्रकाश उम्र 15 वर्ष शुक्रवार को घर से सांई मन्दिर जाने की बोल कर गया था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने उसे आसपास रिश्तेदारियों में तलाशने की कोशिश की थी जिसका शव रविवार कि सुबह खुर्जा रोड स्थित रजवाहा में मिला रजवाहे में शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई उधर परिवार जनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक नगर की एक लड़की से प्रेम करता था जिसकी बात लड़की के परिवार जनों को यह बात पता लग गई लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर मयंक की हत्या कर शव को रजवाहे में फेंक दिया था शिकारपुर कोतवाली के कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने बताया कि मयंक के पिता वेद प्रकाश के द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए नामदर्ज तहरीर दी है तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है शेष बचे आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार नगर में दबिश दे रही है  खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ ।

Please follow and like us:
Pin Share