
शिकारपुर – नगर के मौहल्ला चैनपुरा में काफी समय से टुटी पड़ी पुलिया कि तरफ नहीं था किसी भी अधिकारियों का कोई ध्यान टुटी पड़ी पुलिया से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं वार्ड नम्बर पांच के सभासद पति राकेश कुमार बालाजी, ने टुटी पड़ी पुलिया को सही कराने के लिए नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, को एक लेटर लिख कर दिया नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने तुरन्त संज्ञान लिया और मौहल्ला चेनपुरा कि टुटी पड़ी पुलिया का निरीक्षण कर जल्द से जल्द टुटी पड़ी पुलिया का पुनः निर्माण कार्य कराने के आदेश करें वहीं सभासद पति राकेश कुमार बालाजी, ने नगर पालिका ईओ, से कहां कि पुलिया का निर्माण अच्छी सीमेंट और बदरपुर से किया जायें इस पुलिया से हजारों कि संख्या में लोग निकलते हैं टुटी पड़ी पुलिया का पुनः निर्माण कार्य होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर वार्ड वासियों का कहना है कि काफी समय से टुटी पड़ी थी पुलिया वार्ड सभासद के पति राकेश कुमार बालाजी, ने कड़ी मकसद करके पुलिया का निर्माण कराया है ।