हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित कैरियर कॉउन्सिल सेमिनार : अमन सैफी



शिकारपुर – नगर के हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल मे कैरियर कॉउन्सिल का आयोजन किया गया जिसमें सेमिनार का शुभारम्भ विद्यालय के निर्देशक डायरेक्टर शलभ अग्रवाल, ने किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने शिरकत की और बताया की लेखन प्रणाली का ज्ञान केवल कैरियर के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु इसका महत्व बड़े-बड़े संस्थानों से लेकर एक गृहिणी, के ग्रह कार्यों का लेखा जोखा रखने के लिए भी है इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को अलग अलग विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी प्रधानाचार्य बी.डी. शर्मा, ने बताया की आधुनिक युग अनंत सम्भावनाओं से परिपूर्ण है और इन्ही सम्भावनाओं का ज्ञान  विद्यार्थियों को होना आवश्यक है स्कूल के इंचार्ज अरुण कौशिक, ने भी विधार्थियो को प्रोत्साहित किया अमन सैफी, ने विधार्थियो को भविष्य के बारे में काफी जानकारी दी और कार्यक्रम का सफल नेतृत्व किया इस सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाली फिल्म भी दिखाई गई इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Please follow and like us:
Pin Share