
बुलन्दशहर – जनपद बुलन्दशहर के अलग-अलग थानांतर्गत क्षेत्रों में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिनमें डिबाई थानांतर्गत एक गांव, थाना खुर्जा नगर नगर में दो बालिकाओं के बाल विवाह हो रहे है प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश यादव द्वारा संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। संरक्षण अधिकारी श्री अमित कुमार ने ए0एच0टी0यु0 प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह व थाना प्रभारियों से संपर्क कर अलग- अलग जगह मौके पर पहुंच कर नाबालिग बालिकाओं के बाल विवाह रुकवाए व ए0एच0टी0यु0 प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह से समन्वय स्थापित कर नाबालिग बालिकाओं को संरक्षण अधिकारी अमित कुमार द्वारा सभी बालिकाओं को अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति बुलन्दशहर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंशु बंसल द्वारा बालिकाओं की काउंसलिंग की गई व उनके परिजनों को बालिका का बाल विवाह न करने व बालिका को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर उनको पढ़ाने के लिए कहा गया फिर बालिकाओं के परिजनों द्वारा बाल कल्याण समिति में शपथ पत्र दिया कि अब वह अपनी- अपनी पुत्रियों का विवाह बालिक होने पर ही करेंगे, बाल कल्याण समिति द्वारा शपथ पत्र लेकर बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।