रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक घायल : गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर सड़क पर अचानक पशु आने से हुआ हादसा



शिकारपुर – मेरठ-बदायूं हाईवे पर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया युवक की बाइक सड़क पर अचानक आए पशु से टकरा गई गिरने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया काफी खून बह गया राहगीरों ने सूचना पर तुरन्त 112 पुलिस को बुलाया जो घायल को अस्पताल लेकर गई साथ ही शिकारपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार निशान्त पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मामऊ उम्र 25 वर्ष दोपहर को निशान्त अपने दोस्त के साथ अपने गांव से शिकारपुर अपनी बाइक पर शिकारपुर जा रहा था तभी अचानक सड़क पर पशु आ गया जिससे उसकी बाइक टकरा गई और वह नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने के बाद 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक हायर सेन्टर रेफर ।

Please follow and like us:
Pin Share