
शिकारपुर – संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आव्हान पर जिला बुलन्दशहर की समस्त तहसीलों पर कृषि कानून की प्रति जलाई गई शिकारपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि कानून की प्रतिया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया भारत सरकार द्वारा पूर्व में किसानों को कृषि कानून निरस्त करने को झूठा आश्वासन देकर किसानों के साथ खिलवाड़ किया है भारत सरकार कृषि कानूनों को जल्द से जल्द निरस्त कर किसानों के हित में कार्य करें इस मौके पर लीलू प्रधान, कुलदीप चौधरी जलालपुर करीरा वाले, सत्ते प्रधान, कुलदीप, अंकित, रवि, गजेन्द्र फौजी, सचिन, रामराज, सहित काफी किसान मौजूद रहे ।