भारतीय किसान यूनियन (मातृभूमि) का गठन हुआ



बुलन्दशहर – भारतीय किसान यूनियन (मातृ भूमि) का अंसारी रोड कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन मातृ भूमि के संगठन के गठन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मती से दानवीर सिंह (पूर्व प्रधान) को भारतीय किसान यूनियन (मातृभूमि) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राशीद गाजी और कासीम अली को बनाया। जिला अध्यक्ष और अपने सम्वोधन में उन्होंने कहा की हमारी लड़ाई किसानों, मजदूरों व वहन भाईयों की सुरक्षा के हक के लिए लडना है। मजदूरों को सताया जा रहा है किसान फसलों के लिए खाद व बीज के लिए तरस्ते है और कृषि अधिकारी आँखे बन्द करे बैठे है हमारी यूनियन उन्हें हक के लिए शासन प्रशासन से लडेगी सभा के सर्वश्री राजकुमार गिरी, पवन चौधरी, नरेश शिशौदिया, सर्वेष राणा, राजीव सिंह, राशीद गाजी, राजू रियाज भाई, सरोज देवी, वलवीन्द्र, चित्रा देवी, मिना ताई, जियाऊलहक, आसीफ गाजी कासीम अली, जलाल भाटी, फाजील भाई, अंकित लोधी, असीफ मलिक, फराहीम, फैजान कुरेशी, रशीद मलिक, मौ० आसीफ, मौ० इंतजार, जसवन्त सिंह, मनीष कुमार, अशोक कुमार, सहीत सकैडो किसान बन्धु भाई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share