
लखावटी – आज भारतीय किसान यूनियन(मण्ढ़ार) के विस्तार को लेकर ब्लॉक लखावटी ग्राम कुतकपुर मैं एक बैठक का आयोजन किया गया जहां उपस्थित 4 लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की गयी। जहाँ भारतीय किसान यूनियन(मण्ढ़ार) के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैया ने अपने संगठन की विशेषता बताई और संगठन की उपलब्धियां से अवगत कराया। बैठक मैं उपस्थित सभा के अध्यक्ष ब्रज किशोर शर्मा ने संगठन के हर धरने मैं सहयोग करने मैं शामिल होने का आश्वासन दिलाया। साथ ही वहां उपस्थित पूर्व ग्राम प्रधान सत्येंद्र शर्मा ने भी तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिलाया। वहां संगठन के मंडल उपाध्यक्ष(मेरठ) नवीन तेवतिया, युवा जिला अध्यक्ष(शिक्षक प्रकोष्ठ) राकेश तेवतिया , जिला अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) नीरज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) प्रवेश मोदी, संजय चौधरी, शिव कुमार, सलीम भाई, हेम पाल, संजय, आदि मौजूद रहे।