
●कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी
शिकारपुर – नगर के मण्डल अध्यक्ष के पद पर विकास गर्ग, को दूसरी बार नियुक्त किया गया है पूर्व मण्डल अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा की शीर्ष कमेटी ने इस पद के लिए नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष में सक्रिय सदस्य विकास गर्ग, ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने उन्हें शिकारपुर नगर का मण्डल अध्यक्ष दूसरी बार नियुक्त किया है विकास गर्ग, को मण्डल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है सोशल मीडिया से लेकर उनके घर तक बधाई देने का सिलसिला जारी है मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे वे समस्त कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान रखते हुए जनता तक सरकार की नीतियों को पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।