गैगस्टर मे वांछित एक अभियुक्त एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार



बुलन्दशहर – डिबाई में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डिबाई पुलिस द्वारा गैगस्टर मे वांछित एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी गैगस्टर है जो डिबाई पर पंजीकृत मुअस- 132/25 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअस- 142/25 धारा 4/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता नागेन्द्र सिंह राघव पुत्र बीरेन्द्र सिंह राघव निवासी ग्राम दौरऊ थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी एक अवैध चाकू अभियुक्त नागेन्द्र सिंह राघव का आपराधिक इतिहास मुअसं- 540/24 धारा 313/317(2)/317(5) बीएनएस थाना डिबाई बुलन्दशहर, मुअसं- 132/25 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, मुअसं- 142/25 धारा 4/25 शस्त्र अधि. थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली थाना डिबाई पुलिस टीम रवि रतन सिंह थाना प्रभारी डिबाई, एस आई कृष्णचनद सोनकर, धर्मेन्द्र सिंह, प्रिंस शर्मा,  ।

Please follow and like us:
Pin Share