एसएसपी ने दलित की घुड़चढ़ी रोकने व बारात के साथ मारपीट के मामले में की कार्रवाई

PU



बुलन्दशहर – कोतवाली देहात पर नियुक्त उप निरीक्षक राजेश यादव को एसएसपी ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित। कार्य में लापरवाही बरतने पर की एसएसपी श्लोक कुमार ने उप निरीक्षक पर की करवाई। उपनिरीक्षक राजेश यादव ने मामले की जानकारी के उपरान्त भी ना तो ग्राम धमरावली जाना और ना ही गाँव ही वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारीगण को नही कराया था अवगत। बारात चढत के दौरान दबंग ठाकुरो ने दलित के बेटे की रोकी थी घुड़चढी। ठाकुरो ने लाठी डंडो से बारात पर किया किया था हमला,  महिलाओ सहित पुरूष भी हुए थे घायल। लड़ाई की आशंका को लेकर पीड़ित दलित ने सुबह ही कोतवाली देहात पर दिया था प्रार्थना पत्र। पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया था आरोप प्रार्थना पत्र के बाद भी उप निरीक्षक राजेश यादव ने नही की कोई ठोस कार्यवाही।

Please follow and like us:
Pin Share