
बुलन्दशहर – जनपद में जिलाधिकारी श्रुति के निर्देशन में नगर पंचायत व नगर पालिकाओं एवं समस्त ग्रामों में 18.03.2025 से 01.04.2025 तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त नगर पंचायत व नगर पालिकाओं एवं समस्त ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जा रही है। इसी क्रम में आज भी नगर पंचायत व नगर पालिकाओं एवं समस्त ग्रामों अलग-अलग स्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई।