
बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा गाँव में बृजेश शर्मा के अहाते में छात्रों शिक्षकों राष्ट्रीय खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने विवेकानंद जयंती मनाई |मुख्य वक्ता शिक्षाविद और कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने कहा कि विवेकानंद युग दृष्टा संत थे|उनके द्वारा प्रेरणादाई कथन उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक संघर्ष करो, सभी छात्रों के लिए आदर्श है |राजकुमार ने कहा कि उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए अनुकरणीय है |12 जनवरी 1863 को उनका जन्म हुआ और भारत ही नही अपितु यह दिन सम्पूर्ण विश्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है|संचालन करते हुए जूडो कोच सुबोध यादव ने कहा कि 1893 में स्वामी जी ने सनातन धर्म पर व्याख्यान देकर भारतीय ज्ञान परम्परा को विश्व में स्थापित किया |कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ माधव राम शर्मा ने की | इस मौके पर युवा समाजसेवी विवेक शर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया |पंडित संजय खेड़ा, अमित,गौरी,नितिन जीविका गौरवी नितिन आरोही दक्षिता निकिता आदि मौजूद रहे |