प्रयागराज से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का ट्रोला के साथ हुआ एक्सीडेंट


● दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। 14 व्यक्ति घायल हुए

बुलन्दशहर – थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भैसोली के समीप कट पर प्रयागराज से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का ट्रोला के साथ एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में  एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। 14 व्यक्ति घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित घायलों के परिजनों से भी वार्ता करते हुए घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया। बताया गया कि एक व्यक्ति को उच्चतर उपचार हेतु मेरठ रेफर किया गया। शेष 13 लोगों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया। 8 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के उपरांत रिलीव कर दिया गया। 5  व्यक्तियों का उपचार अभी जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि घायलों को अच्छी प्रकार से उपचार दिलाया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share