इंडिया कौंसिल ऑफ प्रेस (रजि.) ICOP के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक आयोजित



बुलन्दशहर – नगर के राधा नगर में इंडिया कौंसिल ऑफ प्रेस (रजि.) ICOP के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में इंडिया कौंसिल ऑफ प्रेस (रजि.) ICOP के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आईकार्ड दिये गये और विचार विमर्श किया गया संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का जोर दिया सदस्यों ने कहा ने कहा कि हम एकजुट होकर इंडिया कौंसिल ऑफ प्रेस (रजि.) ICOP संगठन को इतनी उंचाई पर ले जायेंगे कि हर जगह इंडिया कौंसिल ऑफ प्रेस (रजि.) ICOP संगठन का नाम हो पदाधिकारियों ने कहां कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को जोड़ो और हम सभी को एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना है संगठन आपके लिए हर समय आपके साथ खड़ा है संगठन आपका है ये ना सोचें कि संगठन में मुझे तो ये पद मिला है उसे ये पद मिला है में संगठन में कम काम करूंगा या ज्यादा काम करूंगा ये सब आपकी सोच है संगठन में सब सभी को मिलकर चलना है संगठन से हमारी पहचान है संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के बारे काफी चीजों पर चर्चा की गई संगठन में काफी दूर-दराज से पत्रकार एकजुट हुए  ।

Please follow and like us:
Pin Share