
शिकारपुर – कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय में पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट खेत में चारा काटने गई महिला के साथ दो युवकों ने की थी छेड़छाड़ छेड़छाड़ की शिकायत करने गए महिला के पति का आरोपियों ने काट दिया लिंग पीड़ित मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है पीड़ित की पत्नी प्रीती पर पीड़ित का छोटा भाई चन्द्रशेखर गन्दी नजर रखता था और कई बार बलात्कार करने की कोशिश की किन्तु विरोध करने पर सफल नहीं हुआ पीड़ित को जब पता चला तो पीड़ित ने घर में चन्द्रशेखर का विरोध किया और न्यारा हो गया किन्तु पीड़ित के माता-पिता व बहन ने चन्द्रशेखर का साथ दिया और पीड़ित को घर से बेदखल का विज्ञापन दे दिया किन्तु चन्द्रशेखर अपनी आदत से बाज नहीं आया मंगलवार की शाम 06.00 बजे चन्द्रशेखर व उसके दोस्त लवकुश पुत्र नानकचन्द ने पीड़ित की पत्नी प्रीती को गलत नीयत से पकड लिया और बलात्कार का प्रयास किया पीड़ित की पत्नी किसी तरह अपने को छुडाकर पीड़ित के पास पहुंची और घटना बतायी तो पीड़ित जब चन्द्रशेखर से घटना की बावत शिकायत करने गया तो गांव के लवकुश पुत्र नानकचन्द व प्रार्थी के पिता रामेश्वर, माता बीना, बहन रीतू ने पकड लिया और लवकुश ने पैन्ट व कच्छा उतार कर नंगा किया और चन्द्रशेखर चारा काटने की दरांती लेकर आया और सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से पीड़ित का दरांती से लिंग काटा पीड़ित की पत्नी प्रीती आ गयी और शोर मचाया तो गांव के काफी लोग आ गये इसके बाद भी प्रीती पर सभी ने लात घूसों से मारपीट की गांव वालों के बीच बचाव करने पर छोडा पीड़ित ने घटना की सूचना शिकारपुर कोतवाली पर दी पीड़ित का शिकारपुर कोतवाली पुलिस वालों ने मैडिकल कराया किन्तु पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही की मैडिकल शिकारपुर कोतवाली पुलिस के पास है पीड़ित ने बुलन्दशहर एसएसपी दफ्तर पहुंच कर की आरोपियों की शिकायत पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी खबर लिखे जाने तक कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया ।