
बीबीनगर – केशोपुर सठला कस्बे में पिछले महीने भर से चल रही तैयारियों के बीच आज फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। जिसमें मिर्जापुर फेम गुड्डू पंडित, सोनाली बेंद्रे और अन्य कलाकार रहे। बताते चलें कि केशोपुर सठला लगभग 400 वर्ष से ज्यादा पुराना कस्बा है जहां इंटर कालेज, बैंक, तीन प्राथमिक स्कूल, बीआरसी ऑफिस, कॉपरेटिव सोसाइटी, डाकघर जैसी तमाम सुविधाएं है कस्बे में मेडिकल की भी शानदार व्यवस्था के साथ एक बड़ा मार्केट भी है इन सभी के चलते हजारों लोग आस पास के गांवों से प्रतिदिन आते जाते रहते हैं। कस्बा केशोपुर सठला में लगभग 125 साल पुरानी बिल्डिंग आज भी मौजूद है क्योंकि शूटिंग सन 1949 के हालात पर होनी थी इसलिए उक्त कस्बे को डायरेक्टर द्वारा चुना गया आज शूटिंग में बारिश के सीन को दर्शाया गया जिसमें क्राइम बारिश कर बुग्गी और सवार को दर्शा कर सीन पूरा किया गया शूटिंग के लिए कस्बे की 6 दुकानों को हायर कर 1949 का लुक दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में कलाकार और शूटिंग टीम कस्बे में जमी हुई है। एक कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने पहचान छुपाते हुए बताया कि ये मिर्जापुर 4 की तैयारी चल रही है। कस्बा निवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आकाश पंडित, दुज्जी पंडित, प्रमोद शर्मा वकील साहब, गोविंद गौड़, सोमिल गौड़, हर्ष, गुड्डू बजरंगी, अमित, प्रकुल गौड़, हर्ष गोयल, मयंक गोयल, बुद्धू चाचा, मनु बजरंगी, संजय बाबा, सुल्ली, सुरेंद्र गिरी, मल्लू कश्यप, संजू कश्यप, रामवीर कश्यप आदि ने व्यवस्था में पूर्ण योगदान दिया।