



● शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक नई पहल नवोदय द सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
● इस दौरान दो टीमों का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया
● शिक्षा के लिए जागरूकता रैली निकाली
● गुरु का सम्मान सर्वोपरि:प्राचार्य ओमपाल सिंह
बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र के गांव क्वार्सी में 23 फरवरी 2025 को नवोदय उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला।इस गांव में उपस्थित नवोदय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों ने नवोदय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसके लिए लगभग लगभग 3 महीनो से तैयारी चल रही थी। इस दौरान नवोदय उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर नवोदय विद्यालय के छात्रों के गुरू रहे श्री ओमपाल सिंह प्राचार्य ग्रामीण बाल विकास शिक्षा सदन सारंगपुर रहे। इनके अलावा श्री सुशील कुमार असिस्टेंट कमांडेंट विशिष्ट अतिथि थे लेकिन कुछ विशिष्ट काम की वजह से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए।गांव प्रधान सुनील कुमार सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। नवोदय उत्सव का शुभारंभ क्यों ? नवोदय उत्सव का मुख्य उद्देश्य गांव में कक्षा 5 कक्षा 8 के विद्यार्थियों की निशुल्क शिक्षा के लिए नवोदय सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना करके बच्चों की निशुल्क तैयारी करना है जिसके लिए बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकें। नवोदय सेंटर आफ एक्सीलेंस के अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार को नियुक्त किया गया। उनके साथ अन्य अध्यापक पृथ्वी सिंह और भूपेंद्र सिंह को अध्यापक के तौर पर नियुक्ति दी गई।सेंटर को चलाने के तौर पर सभी नवोदयन राजेश कुमार,कुलदीप सिंह ,गुड्डू चंद्रन राकेश कुमार, भूपेंद्र , दिनेश कुमार,बृजेश कुमार , अवनेश कुमार , युवराज सिंह , विकास कुमार , गौरव कुमार आदि सब ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया।इसके अलावा इस कार्यक्रम में सभी लोगों के द्वारा पूरे गांव में एक शिक्षा जागरूकता अभियान निकाला गया और लोगों को इस केंद्र के विषय में अवगत कराया गया। नवोदय उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय चैंपियंस लीग का आयोजन भी 22 फरवरी 2023 को 2025 को किया गया जो कि नवोदय किंग व क्वार्सीयन वारियर के बीच हुआ जिसमें क्वार्सीयन वॉरियर की टीम ने नवोदयन किंग्स को दो विकेट से हराकर इस पहले संस्करण की ट्रॉफी जीती।क्वार्सीयन वॉरियर के कप्तान मिस्टर जयकिशोर ने ट्रॉफी जीतकर सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा से जुड़ने का प्रण लिया। मैच में परफॉर्मेंस विद द बॉल के लिए मिस्टर सौरव को सम्मानित किया गया व परफॉर्मेंस विद बैट के लिए मिस्टर मोती सागर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।उपविजेता टीम नवोदयन किंग के कप्तान मिस्टर राजेश कुमार ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपनी टीम को अच्छी तरह से प्रबंध किया जिसके लिए विजेता टीम के कप्तान मिस्टर जय किशोर ने भी ने नवोदयन किंग टीम के टीम प्रबंधन की प्रशंसा की।नवोदय उत्सव में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की चम्मच दौड़ कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।नवोदय उत्सव कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रहे मिस्टर गुड्डू चंद्रन ने प्रोग्राम के मुख्य उद्देश्यों को समझाते हुए बताया कि गांव में शिक्षा को बढ़ाने के लिए नवोदय द सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना नवोदय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा की गई।जिसके अध्यक्ष राजेश कुमार को बनाया गया। इसका उद्देश्य, मुख्य रूप से पुस्तकालय की स्थापना ,गांव के प्राइमरी स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना ,प्राइमरी स्कूल में अध्यापक कम होने पर समिति के द्वारा सेवा प्रदान करना ,एक साल में कम से कम पांच बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय ,अटल विद्यालय व अन्य आवासीय विद्यालय में चयन करवाना जिसके लिए बच्चों को बच्चों का रजिस्ट्रेशन करना और उनकी तैयारी कराना है। इसके अलावा आपसी सहयोग से समिति के लिए फंड एकत्रित करना आदि कुछ रहे।वही, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य ओमपाल सिंह ने नवोदय उत्सव कार्यक्रम के स्टाफ की मेहनत की सराहना की और भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नवोदयनस के द्वारा चलाए गए नवोदय सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस एक सकारात्मक परिवर्तन के जरिए गाँव की शिक्षा प्रणाली को सकारात्मक रूप से बदलने में मदद करना।साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए पंचकोष की अवधारणा को भी समझाया और कहा इन्हीं पंचकोष को ध्यान में रखते हुए बच्चों का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं प्रायोगिक विकास निर्भर करता है। अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे गाँव क्वार्सी के प्रधान ने कहा,नवोदयनस के आयोजित कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समाना किया गया।इसका कार्यक्रम का उद्देश्य गाँव के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे उस सेंटर का सहयोग करेंगे और जो मदद होगी करेंगे।उन्होंने गाँव में खेल कूद के पार्क व शिक्षा अध्यन के लिए लाइबरेरी का जल्द शुभारंभ करेंगे।


