
बुलंदशहर – देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर भारत के अमर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह तथा ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हेमन्त सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के संघर्ष में बलिदान हेतु खून देने का आह्वान किया था, उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए हमारी संस्था नियमित रूप से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था करवाने के क्रम में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।अयोजकों ने कार्यक्रम में पधारे सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक आदेश चौहान, जय किशन गुप्ता, न्यू गुप्ता, तनु सोलंकी, सोनू राघव, शुभित अग्रवाल, सुमित चौहान, राहुल शर्मा आदि ने रक्तदान किया।