
बुलन्दशहर – जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर बुलन्दशहर द्वारा दिनॉक 30 जनवरी 2025 को एक रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई० अनूपशहर, बुलन्दशहर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 11 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा तकनीकि एवं गैरतकनीकी पदों हेतु हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण 139 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, रोजगार मेले में साक्षात्कार के उपरान्त 107 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। उक्त रोजगार मेले में शुभम चौधरी, प्रधानाचार्य राज०आई०टी०आई०अनूपशहर एवं अद्योहस्ताक्षरी तथा आर०पी० सिंह अपर सॉख्यकी अधिकारी बु०शहर ने अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। राजकीय आई०टी०आई० अनूपशहर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय बुलन्दशहर के स्टाफ ने रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।