बुलंदशहर डिबाई के पला कसेर में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में एनडीआरएफ गाजियाबाद की महिला विंग ने छात्राओं को आपदा के समय किस प्रकार से राहत कार्य करेंगे बड़े ही विस्तृत रूप से मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया। एस आई रविता मावी ने बताया कि भूकम्प के समय ,आग लगने पर बाढ़ आने पर ,पानी में डूबने पर प्राथमिक चिकित्सा किस प्रकार देंगे बताया। टीम में दीपा यादव,सुप्रिया,मंजू,रेशमा रहीं प्रधानाचार्य अखलेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा टीम द्वारा दी गयी किट का सदुपयोग हेतु आश्वस्त किया।स्टाफ में डा संगीता शर्मा, दलवीर सिंह,दिनेश चंद,लक्ष्मीकांत,सिंह वीर प्रताप सिंह हरेन्द्र सिंह का सहयोग रहा।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies