
श्री गोवेर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति रजि0 हापुड़ द्वारा राधाष्टमी के शुभअवसर पर संकीर्तन समाज गायन महोत्सव, ब्रज के संतों व भक्तो के साथ विश्व के ख्याति प्राप्त रसिको की मधुरवाणी द्वारा मनाया जाएगा।
जिसके उपरांत भंडारे प्रसादी 13 सितंबर शाम 6 बजे दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन के अनुसार बरेली वाली धर्मशाला, बरसाना में धूमधाम से मनाया जाएगा।
जिसका सीधा प्रसारण बांसुरी यूट्यूब चेंनल से माध्यम से सभी भक्त घर पर बैठकर भी देख सकते है।