रमजान के महीने में साफ सफाई को लेकर चेयरमैन को ज्ञापन दिया


बहसूमा : रमजान के मुबारक महीने में मस्जिदों के पास साफ सफाई एवं रोशनी प्रकाश की सुविधा तथा शहरी के टाइम पानी का शेड्यूल चेंज बदलवाने के लिए वार्ड नंबर छह के सभासद अरुण कुमार जाटव एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर पंचायत चेयरमैन सचिन कुमार सुकड़ी को ज्ञापन सोपा। बताते चले की सभासद अरुण कुमार जाटव ने बताया कि आने वाली 2 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। रमजान का महीना इबादत का महीना है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत  करते है। व मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज अदा करता है। जिसके लिए वजू करने के लिए पानी की जरूरत होती है। और रात के टाइम मस्जिदों में जाने के लिए रास्ते में रोशनी की जरूरत भी होती है। इसलिए शहरी के टाइम पानी की सुविधा और नगर में बनी सभी मस्जिदों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था करने की मांग की। ताकि रोजेदारों और नमाजीयो को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन कुमार सुकड़ी, वरिष्ठ लिपिक कामिल खा, सभासद अरुण कुमार जाटव, पत्रकार शाकिर फरीदी, सभासद चीनू जाटव, जावेद अल्वी, इरफान अहमद, इकबाल सैफी आदि लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share