
● रविंद्र गौड़ कंट्रोल इंडिया ब्यूरो बीबीनगर
बीबीनगर – अंतर्गत केशोपुर सठला से देवीसरन ज्ञानचंद जिंदल समस्त परिवार सहित जात लगाने को निकले उनके साथ अशोक जिंदल, दिनेश जिंदल, कपिल जिंदल, अतुल जिंदल, अंकुर जिंदल भारतीय नौसेना, मनु जिंदल, शिवम जिंदल, नितिन जिंदल एवं समस्त जिंदल परिवार साथ रहा। समस्त परिवार ने माता के जयकारों के बीच कस्बे के समस्त मंदिरों माता मंदिर, ठाकुरद्वारा, नर्मदेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर और पथवारी शिव मंदिर पर मत्था टेका। इस अवसर पर उनको विदा करने कस्बे के हजारों लोग उमड़ पड़े और पूरे गांव से महिला और पुरुषों के साथ बच्चे जयकारों के बीच माता की पथवारी तक गए। पथवारी पर समस्त कस्बावासियों ने जातियों के साथ मातारानी के जयकारे लगाए गए और प्रसाद ग्रहण कर जातियों को विदा किया इस अवसर पर कस्बे से नरेंद्र कुमार गौड़, टुकीराम वर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा वकील साहब, नानक शर्मा, दुजेंद्र गौड़, मोनू शर्मा, दीपांशु गालव, दिनेश शर्मा निक्कू, अन्नू गालव,आकाश शर्मा, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, वीरेंद्र शर्मा,प्रमोद शर्मा ठेकेदार, दीपक मास्टरजी, राजू लोधी, गोविंद गौड़, लाला छोटे लाल, निशांत गोयल, अशोक कुमार गोयल, मयंक गोयल, लव गोयल, संजय बाबा, मूलचंद लोहिया, कालू घंटे वाले, गौरव मित्तल, शिवम गर्ग इत्यादि लोग उपस्थित रहे।