गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला ने रेलवे फाटक के बूगन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने रेलवे फाटक के बूम में मारी टक्कर
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला रेलवे फाटक संख्या 62 सी पर एक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला ने रेलवे के बैरियर मैं टक्कर मारकर रेलवे का बूम तोड़ दिया टक्कर लगने से बूम ऊपर जा रही ओ एच ई वायर से टकरा गया जिससे तेज चिंगारी के साथ धमाका हुआ गेट मेन ने तत्काल बूम को लाइन से हटाया बड़ा हादसा टल गया। गन्ना मोहम्मदपुर के केंद्र से सिंभावली शुगर मिल जा रहा था। बुधवार की शाम लगभग ,6:55 बजे फाटक के बूम में टक्कर मार दी गनीमत यह रही कि ओ एच आई वायर से टकराने के बाद तार नहीं टूटा अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था गेटमैन विपिन शर्मा ने तत्काल टूटे हुए बम को हटाकर वहां आपातकाल बैरियर कॉल लगाया और अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां जहां-तहां रुक गई काफी समय के बाद मैकेनिकों के द्वारा कार्य को सही पूर्ण किया गया तब कहीं जाकर ट्रेनों का संचालन हो सका। आपको बता दें कि यहां अब से पहले भी कई बार बड़ी-बड़ी गाड़ियों से रेलवे का बूम टूट कर ओ एच ई वायर पर गिरने का कोई पहला मामला नहीं है अब से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन रेलवे अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस हादसे बार-बार होते जा रहे हैं। रेलवे के उच्च अधिकारी इस पर ध्यान दें तो हादसो पर अंकुश लगाया जा सकता है।