गाजियाबाद में एंटी नारकोटिक्स टिम की छापेमारी, एक करोड़ की प्रतिबंधित दवाइयां के साथ तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद।गाजियाबाद में एंटी नारकोटिक्स की टिम ने छापेमारी कर एक करोड़ की प्रतिबंधित दवाइयां (फेंसीडील कफ सिरप बरामद की।एंटी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्रवाई में सरफराज अहमद, युसूफ खान उर्फ गुड्डू डॉक्टर और तुफैल चौधरी को गिरफ्तार किया है। किस काम आती है फेंसीडील कफ सिरप इस सिरप में कोडीन की मात्रा होती है। जो नशे के काम आती है। इस सिरप को गद्दों की आड़ में छुपा कर बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसकी…