मेरठ में आ रही थी चरस, नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक महिला समेत 2 को किया अरेस्ट, 80 लाख की चरस बरामद
मंगलवार को सीएनबी की दिल्ली और लखनऊ टीम ने इनपुट के आधार पर कारवाही की। लखनऊ से रोडवेज की बस में बबीता देवी पत्नी विषय गिरी चंपारण बिहार और निखिलेश कुमार मोतीहारी बिहार के तस्करी में शामिल होने की बात सामने आई। टीम ने चेकिंग की तो दस किलो चरस के साथ बबीता और निखिलेश को पकड़ लिया। चरस बैग में रखी हुई थी। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई। सीएनबी टीम ने इस मामले में नौचंदी…