दिल्ली से उड़े चुनाव प्रचार के गैस गुब्बारे मेरठ में आ कर फटे ,चार झुलसे
मेरठ के फलावदा के गांव बातनौरा गांव में गैस के गुब्बारे में विस्फोट हो गया जिसकी गैस से चार बच्चे झुलस गए । गुब्बारों पर दिल्ली चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार का पर्चा चिपका मिला है दरअसल मामला मेरठ के फलावदा के बातनौरा गांव का है जहां मंगलवार को आसमान में गुब्बारे आते दिखाई दिए , इसके बाद गांव में सूचना मिली कि खेतों में बहुत से गुब्बारे पड़े हैं। गांव के कुछ युवक और बच्चे इन को लेने…