अलवर, राजस्थान: UP के मेरठ जैसा कांड, राजस्थान में नीले ड्रम में मिली लाश
अलवर, राजस्थान: UP के मेरठ जैसा कांड, राजस्थान में नीले ड्रम में मिली लाश , पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब। यूपी के मेरठ शहर में सौरभ राजपूत की हत्या कर उसकी नीले ड्रम में दफना देने की घटना के बाद अब राजस्थान से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यहां खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में नीले ड्रम में शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था।…