हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
मुख्य संवाददाता सुषमा रानी हाल ही में अभिनेता तुषार कपूर, दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी अपनी आगामी फिल्म कपकपी के प्रचार के लिए दिल्ली आए। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित किया गया था। फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।‘कपकपी’ हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन संगीत सिवन ने किया है, जिसका निर्देशन संगीथ सिवन और निर्माण जयेश पटेल ने जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। तुषार…