मेरठ में ‘A One Studio Family Salon’ पर गोरखधंधे के आरोप, बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस की चुप्पी सवालों के घेरे में
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर स्थित A One Studio Family Salon एक बार फिर विवादों में है। मोदीपुरम निवासी शेर सिंह पुत्र राम सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सेंटर सैलून और मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। शेर सिंह का कहना है कि उनके मोबाइल पर 7060698071 नंबर से लगातार कॉल आ रही थी, जिसमें उन्हें यहां मसाज सर्विस की जानकारी दी गई। 21 अगस्त 2025 को करीब 3…