
हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत् 2082 के पावन अवसर पर मोतीनगर जिला के रमेश नगर-मानसरोवर गार्डन में नवल किशोर-किशोरियों द्वारा जन जागरण हेतू साईकिल चेतना यात्रा निकाली गई। स्थानीय छात्र छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।लगभग 4 किलोमीटर लम्बी इस चेतनायात्रा में स्थान-स्थान पर स्थानीय निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपनी गौरवमयी सनातन परंपरा से जुड़कर बच्चों का उमंग देखते ही बनता था। प्रकृतिसम्मत संवत्सर 2082 का स्वागत, स्थानीय निवासियों ने भी नववर्ष की मंगल कामनाओ के साथ किया।