अंतिम क्षणों में आई तकनीकी खराबी ने सर्किट स्पा में अखिल रबिन्द्र का खेल बिगाड़ा

PU

बेंगलुरु। एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के लिए कार चलाने वाले एवं यूरोपियन जीटी4 चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले एकमात्र एशियाई अखिल रवींद्र ने कल शाम बेल्जियम में चैंपियनशिप के चौथे राउंड में हुई एक घटना में अपनी टीम के साथी ह्यूगो कोंडे के साथ रेस 1 में सिल्वर कैटेगरी में 11वां स्थान हासिल किया। इस रेस की मेजबानी विश्व प्रसिद्ध सर्किट, डी स्पा फ़्रैंकोरचैम्प्स में की गयी थी, जो आने वाले समय में बेल्जियम ग्रां प्री की भी मेजबानी करेगा। एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के लिए एस्टन मार्टिन रेसिंग वी8 वैंटेज जीटी4 चलाने वाली इंडो-फ्रेंच जोड़ी ने सबसे पहले क्वालिफाइंग रेस 1 और क्वालिफाइंग 2 में सिल्वर कैटेगरी में क्रमशः 13वां और 12वां स्थान हासिल करते हुए रेस फिनिश की थी। यूरोपियन जीटी4 चैंपियनशिप के राउंड 4 के रेस 1 में पिट स्टॉप (गाड़ी की सर्विसिंग और फ्यूल भरने का ठहराव) लेने के बाद अखिल ने स्टीयरिंग व्हील अपने हाथों में ली और प्रभावशाली प्रदर्शन दिखते हुए, 37 कारों के बीच सिल्वर कैटेगरी में 11वें स्थान पर वहीँ ओवरआल 23वें स्थान पर रहते हुए रेस ख़त्म की। अखिल ने कार ड्राइव करते हुए 21 लैप्स को 1:02:22.434 मिनट में समाप्त किया।