भारतीय राइफल निशानेबाज मिश्रित टीम के पहले चरण में ही बाहर

PU

तोक्यो। भारतीय निशानेबाजों ने तोक्यो ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया तथा देश की दोनों जोड़ियां क्वालीफिकेशन के पहले चरण में ही बाहर हो गयी। इलावेनिल वालारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी 626.5 अंक बनाकर 12वें तथा अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी 623.8 अंक बनाकर 18वें स्थान पर रही। मिश्रित टीम में शीर्ष आठ पर रहने वाली जोड़ियां ही दूसरे चरण में जगह बनाती हैं। इससे पहले भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में भी निराशा हाथ लगी थी।