डाइमंड लीग की 2021 में 14 प्रतियोगिताएं होंगी

PU

मोनाको। डाइमंड लीग ट्रैक एवं फील्ड सीरीज इस साल कोरोना वायरस से प्रभावित रहने के बाद 2021 में 14 शहरों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि सीरीज की शुरुआत मोरक्को के रबात में 23 मई से होगी। यह सीरीज स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए एक माह का ब्रेक लेगी जबकि इस सीरीज की आखिरी प्रतियोगिता ज्यूरिख में आठ और नौ सितंबर को होगी। आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘इस समय कैलेंडर पूरी तरह से अस्थाई है और 2021 में वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकते हैं।’’ तोक्यो ओलंपिक की ट्रैक स्पर्धाओं से पहले 13 जुलाई को लंदन में आखिरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक के बाद पहली प्रतियोगिता 14 अगस्त को शंघाई में होगी। चीन में एक अन्य प्रतियोगिता 22 अगस्त को होगी लेकिन इसका आयोजन स्थल तय नहीं है।एपी सुधीर नमितानमिता

Please follow and like us:
Pin Share