‘हैंड ऑफ गॉड’ की एक इच्छा रह गई अधूरी, पेले ने कहा- माराडोना, हम अब आसमान में फुटबाल खेलेंगे

PU

अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 60 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया गया कि माराडोना की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। बता दें कि इसी महीने माराडोना की ब्रेन सर्जरी हुई थी और दो सप्ताह पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। माराडोना को दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल किया जाता है। 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मराडोना की बड़ी भूमिका थी।

अर्जेंटीना के रहने वाले माराडोना अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर थे। उनकी मौत की जानकारी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने दी है। माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अर्जेंटीना फुटबॉल असोसिएशन ने शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि ‘हमारे लीजेंड के निधन से हम शोक में डूबे हैं, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’

मारडोना ने महज 60 साल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद पूरी दुनिया के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट किया कि मेरे हीरो नहीं रहे, मैंने आपके लिए फुटबॉल देखा,वहीं, ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने कहा कि उम्मीद है कि हम आसमान में साथ फुटबॉल खेलेंगे।