अरुणाचल प्रदेश में जल्द बनेगा एक और मेडिकल कॉलेज

PU

ईटानगर। केन्द्र ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में एक और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आश्वासन दिया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आलो लिबांग के नेतृत्व में एक दल ने सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और तभी मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया।

वर्तमान में, पूर्वोत्तर राज्य में केवल ईटानगर के पास नाहरलगुन में ‘टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ एक ही मेडिकल कॉलेज है।

उन्होंने बताया कि मंत्रियों ने राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने पर भी चर्चा की।

लोकसभा सदस्य तपीर गाओ और नामसाई के विधायक चाऊ झिंगनु नामचूम के साथ दिल्ली पहुंचे लिबांग ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और उससे लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की।

Please follow and like us:
Pin Share