मणिपुर में अकेले, यूपी में एनडीए के साथ लड़ेगा जदयू : त्यागी

PU

पटना। जदयू की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने उपेन्द्र कुशवाहा और संजय कुमार झा की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर विधानसभा का चुनाव अपने बूते लड़ेगी। उत्तरप्रदेश में चूंकि हम भाजपा के साथ लड़ते रहे हैं इसलिए चाहते हैं कि साथ ही चुनाव लड़ें। हमने यह प्रस्ताव भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया। फैसले का इंतजार है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग पूरे देश में उठ रही है, यह होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर ने भी इस मांग का समर्थन किया है। ​श्री त्यागी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जदयू जोर जबरदस्ती के पक्ष में नहीं है। बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार का काम सराहनीय है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करना ही एकमात्र विकल्प है।