
इस पर का बजट छोटे व्यापारियों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है 12 लाख तक की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा जिससे भ्रष्टाचार को भी लगाम लगेगी और उद्योग को बढ़ावा देने की भी जिस प्रकार बात की गई है वह भी आने वाले समय में आम लोगों के रोजगार के लिए मददगार होगी। अब व्यापारी वर्ग की निगाहे आने वाले आयकर बिल पर है जो की वितमंत्री द्वारा अपने बजट भाषण में अगले सप्ताह में लाने का वायदा किया गया है ऐसा अनुमान है कि ये आयकर बिल देश को प्रगति की और ले जाने के अतिरिक्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवम् देश को विश्व पटल पर पाचवी अर्थव्यस्था से तीसरे पायदान पर ले जाने में अत्यधिक सहायता प्रदान करेगा
परमजीत सिंह पम्मा ( चेयरमैन)
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन