
● अंडर पास के कारण आवा गमन के साथ व्यापार प्रभावित।
रिसिया नगर क्षेत्र के बीचों बीच से गुजर रही रेलवे लाइन कभी कस्बे के लिए व्यापार और विकास का वरदान साबित हुई थी,अब आमान परिवर्तन के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडर पास के कारण व्यापार प्रभावित हो जायेगा,और बरसात के दिनों में करीब चार माह तक एक दूसरे से संपर्क टूट जाएगा,बच्चो और लड़कियों के शिक्षा पर विपरीत असर पड़ेगा,समय समय पर अंडर पास के निर्माण के विरोध में आवाजे उठी,लेकिन सब बेमानी साबित हुई। अब दुश्वरिया बन कर आ रही है। रिसिया नगर पंचायत एक व्यापारिक मंडी के साथ औधोगिक नगरी भी है। और आसाम रोड हाइवे से 3 किमी अंदर बसा हुआ है ,कभी व्यापार,और विकास का पैमाना रेल हुआ करता था,क्योंकि रेलवे लाइन कस्बे के बीच में से होकर गुजर रही है। कस्बे में दो क्रासिंग 50सी और 51 सी है, इसके अलावा कस्बे के बाहर से इट कोरी चौराहे से डिग्री कालेज जाने वाले बाईपास मार्ग पर49सी कार्सिग है। जिसे रेलवे अंडर पास देकर पहले ही क्रासिंग बंद करने का मन बना लिया है । कस्बे मे एक तरफ बाजार,चार वार्ड,बैंक ब्लाक, बिजली विभाग से लेकर बालिकाओं के इंटर कालेज से लेकर मिल कारखाने है।तो लाइन के दूसरी तरफ सात वार्ड,मिल,नगर पंचायत,गल्ला मंडी से इंटर कालेज से लेकर डिग्री कालेज और पुलिस चौकी भी है।नगर पंचायत क्षेत्र में गरीब 20हजार की आबादी निवास करती है। कस्बे के 50सी क्रासिंग मार्ग के निकट बन रहे अंडर पास को अंधा मोड़ देकर सड़क से मिलाया जा रहा है।इसी अंडर पास के बगल में जल भराव क्षेत्र है।जो बरसात के दिनों में विकराल रूप ले लेता है ,अंडर पास की बनावट घुमाव दार होने के साथ, गहराईजमीन लेबल से 15फीट नीचे तक हैं,जिसमे सामान्य बरसात के दिनों में सड़क लेबल तक जल भराव रहेगा,जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा पढ़ाई करने वाले बच्चे और बच्चियों को उठाना पड़ेगा,व्यापार तो बंद हो जायेगा, साथ ही भारी वाहनों का निकलना दुश्वार हो जायेगा,यह अंडर पास रिसिया के विकास में बाधा बन रहा है। जिसकी आशंका व्यापारी पहले ही जाहिर कर चुके है। और मीटिंग के साथ अपनी समस्या और दर्द को अधिकारियों के साथ शासन स्तर तक बयां भी कर चुके है