बजरंगबली व महाकाली की महारती कर आशीर्वाद लिया
मेरठ शनिवार को सदर धर्मपुरी में गुरु परिवार ने श्री राम बारात का जोरदार स्वागत किया यात्रा अध्यक्ष योगेश मोहन गुप्ता और डॉ मयंक अग्रवाल रहे उद्घाटन का सौभाग्य डॉक्टर संजय जैन और वैभव जैन द्वारा कर रामलीला कमेटी से भव्य श्री राम बारात को गाजे बाजे के साथ भैंसाली ग्राउंड अयोध्यापुरी से हर्षो उल्लास के साथ निकाली गई जिसमें आकर्षक झांकियो ने श्रद्धालुओं का मनोमह लिया। श्री राम बारात सदर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई देर रात धर्मपुरी गुरु गोरखनाथ अखाड़े पर पहुंची इस अवसर पर गुरु परिवार एवं गुरु सेवक गौरव व अभिषेक ने भगवान रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी सहित चारों भाइयों की आरती व फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके अलावा सदर में श्री राम बारात सारथी बने अतुल गर्ग, रजत वालिया, भारत कंसल, अभिषेक, आदि का भी स्वागत किया इस मौके पर गुरु सेवकों ने श्री राम के नारे लगाए स्वागत कर्ता किशोर पहाड़ी, विकास भारद्वाज, उमेश शर्मा यश सिंह चौहान, विनीत श्रीवास्तव, ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।