– शिकायत के बाद सिर्फ एक पर कार्यवाही
– मेरठ में चल रहे अन्य स्पा सेंट्रो की जांच कब करेगी पुलिस
– द सीजर फेमिली यूनिसेक्स सेलून की संचालिका पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर
मेरठ के पॉश इलाको सहित कॉलोनियों में भी मसाज और स्पा सेलून के नाम पर अनगिनत स्पा सेंटर चल रहे हैं। जिनका शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी लाइसेंस जारी नही किया गया है, ओर न ही उनके लिए कोई दिशा निर्देश जारी है। लेकिन पुलिस ने सूचना पर जिस सेंटर पर छापे मारे की उनमें अनैतिक गतिविधियां मिलीं। जिसके बाद पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। ओर स्पा सेंटर को बंद करा दिया गया। लेकिन पुलिस मेरठ में चल रहे अन्य स्पा सेंटरों ओर ऐसे मसाज पार्लरो की जांच कब करेगी जिससे भोले भाले लोग ठगी और सेक्स रेक्टो के जाल से बच सके ये प्रश्न आज भी बना हुआ है।
बता दे कि मंगलपांडे नगर स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार और ठगी की सूचना के बाद एस पी सिटी के निर्देशन में एच टी यू व महिला थाना पुलिस द्वारा 17 नवम्बर को मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में चल रहे दा सीजर स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई थी, पुलिस छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 9 लड़कियां और 7 लड़के पकड़े गए थे ओर कुछ आपत्तिजनक वस्तुए पकड़ी गई जिसमे दो लोगो को जेल भेज दिया था, लेकिन स्पा सेंटर की संचालिका आयशा खान फरार हो गयी थी, जो आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सूत्रों की माने तो दा सीजर स्पा सेंटर की संचालिका
आयशा खान के मंगलपांडे नगर के अतिरिक्त मेरठ में अन्य स्थानों
पर भी मसाज पार्लर व स्पा सेंटर संचालित हो रहे है।
जानकारों के मुताबिक मेडिकल थाना क्षेत्र सहित मेरठ में अन्य स्थानों पर भी स्पा सेंटर और मसाज पार्लर चल रहे है, जिनकी न तो जांच हुई और न ही लाइसेंस चेक किये गए है, ऐसे स्पा सेंटर और मसाज पार्लरो में न जाने कितने लोग ठगी का शिकार हुए होंगे जो शर्म ओर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण सामने नही आये है। ऐसे में पुलिस का अन्य स्पा सेंटरों ओर मसाज पार्लरो की जांच में देरी करना ओर दा सीजर स्पा सेंटर की संचालिका का पुलिस की पकड़ से दूर होना अन्य स्पा सेंटरों ओर मसाज पार्लरो को खुलेआम संचालन की छूट दे रहा है।