रोजाना शराब पीने से सात प्रकार के कैंसर

वाशिंगटन, एजेंसी। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि शराब की थोड़ी मात्रा लेना भी सेहत के लिए हानिकारक है। दिन में सिर्फ एक बार शराब पीने से 19 स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ता जाता है।

शोध के मुताबिक, रोजाना शराब का सेवन करने वालों में लिवर खराब होने, मुंह और भोजन की नली का कैंसर और चोटों का जोखिम रहता है। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की वैज्ञानिक समीक्षा पैनल ने रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार रोजाना दो बार शराब पीने वाले लोगों (महिला और पुरुष) के लिए मौत का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययन के प्रमुख डॉ. केविन शील्ड ने बताया कि जितना अधिक शराब पीते हैं, मृत्यु का जोखिम उतना ही अधिक होता है। ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए शराब का सेवन कम किया जाए। रिपोर्ट में कहा गया कि शराब पीने से सात तरह के कैंसर – स्तन कैंसर, लिवर कैंसर, आंत का कैंसर प्रमुख रूप से शामिल है।

अध्ययन में बताया गया था कि • कम मात्रा में शराब लेना दिल की सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन इस रिपोर्ट में कहा गया

युवाओं में कैंसर का खतरा (15 से 39 वर्ष)


कि दिल की बीमारियों के लिए शराब का कोई लाभ नहीं है। जो दिन में दो बार शराब पीते हैं, उनमें शराब न पीने वालों की तुलना में हृदय रोग का जोखिम दोगुना होता है। हफ्ते में एक बार शराब पीने वालों में मधुमेह और स्ट्रोक का जोखिम 10% तक कम हो सकता है। कारण यह माना गया कि शराब रक्त को पतला करता है, जिससे रक्त के थक्के दिमाग तक पहुंचने से रुकते हैं। हफ्ते में एक बार शराब पीने से स्ट्रोक का खतरा 8 फीसदी कम होता है।

Please follow and like us:
Pin Share