नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन



पूर्व राज्यपाल एवं राज्य सभा सदस्य ओम प्रकाश कोहली की द्वितीय पुण्यतिथि पर इंडियन फार इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से दस्तक द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन नगर निगम प्राथमिक विद्यालय, पाकेट 4, मयूर विहार फेज-1, दिल्ली-110091 पर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 100 छात्राओं ने अपने नेत्र जाँच कराए, जिनमें से 22 छात्राओं की आंखें कमजोर पाई गईं। इन छात्राओं को नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर दस्तक के अध्यक्ष डॉ. एन. के. संत, उपाध्यक्ष  विशु कोहली, सचिव राज कुमार, प्रबंध समिति सदस्य  दीपक इसरानी,  रेनू संगत,  कुंती देवी एवं डॉ. ऋतु कोहली,  रूपा कुमारी, अभिषेक के साथ फाउंडेशन के  गितेश सिन्हा  उपस्थित थे। शिविर की सफलता के लिए डॉ. संत ने कोहली परिवार, खुराना परिवार एवं विद्यालय के प्राचार्य  सुनील कुमार का धन्यवाद दिया।

Please follow and like us:
Pin Share