वेटरन दिवस के दिन मेरठ स्थित अब्दुल हमीद सैनिक इन्टीटयूट में किया गया पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन

PU

मंगलवार को वेटरन दिवस के दिन मेरठ स्थित अब्दुल हमीद सैनिक इन्टीटयूट में एक भव्य पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन किया गया।
पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह में जनपद के भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो ने भाग लिया,समारोह में भिन्न भिन्न अभिलेख कार्यालयों के स्टाल लगाये गये व मेडीकल कैम्प,सी0एस0डी0 कैन्टीन का स्टाल इत्यादि लगाया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ ने भी अपना स्टाल लगाया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं का निस्तारण त्वरित किया गया।पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मनीष कुमार व शोकेन्द्र सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया व चूंकि आज वेटरन दिवस भी है उक्त अवसर पर इस कार्यक्रम में वेटरन व वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन पश्चिम यू0पी0 सब एरिया द्वारा किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share