स्कूल कर रहा छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही, घटना को दावत दे रहा है स्कूल

शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी घटना का कर रहे इंतजार

मेरठ। गढ़ रोड स्थित सिसौली ग्राम के नजदीक चल रहे सनसाईन एकेडमी स्कूल की लापरवाही का मंजर स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल की बस से साफ नजर आ रहा है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की बस में बैठने जा रहे है और कुछ पहले से बैठे है ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बस में ना तो आगे नंबर प्लेट है और न ही पीछे नंबर प्लेट है, और यह भी नहीं कह सकते कि इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट है भी या नहीं, यह बस स्कूल के बच्चो को बैठाकर गड़ रोड पर सरपट दौड़ रही हैं ना तो किसी अधिकारी को यह नहीं दिखाई दिया, और न ही किसी पुलिस कर्मी को।
बता दे कि स्कूल में लगभग दो सो प्लस बच्चे पढ़ रहे है जिसमे बस से सफर करने वाले पांच से सात किलो मीटर के दायरे से बच्चे स्कूल आते जाते है।

स्कूल का वीडियो

घटना हुई तो कोन लेगा जिम्मेदारी —–


जो गार्जियन अपने बच्चे इस स्कूल मे पढ़ा रहे है यह जिम्मेदारी उनको खुद उठानी पड़ेगी क्योंकि स्कूल प्रबंधन इस लापरवाही से मुंह फेरे बैठा है ओर नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है, यहां तक कि
आरटीओ का भी स्कूल की तरफ कोई ध्यान नहीं है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट है या नही, है गाड़ी का फिटनेस है या नही। ओर न ही पुलिस कर्मियों का ही इस तरफ कोई ध्यान है, सिर्फ घटना का इंतजार है।
जब इस संबंध में सनसाईन एकेडमी स्कूल में फोन पर जानकारी ली गई तो वहां के स्टाफ द्वारा बताया गया की बस में कुछ काम चल रहा हैं इसलिए नंबर प्लेट उतार दी, लेकिन मैडम को अवगत करा दिया गया है कि बिना नंबर प्लेट की बस में बच्चे सफर कर रहे है।
पूरे प्रकरण पर जब माछरा ब्लॉक के शिक्षा से संबंधित सहायक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उनका नंबर ही नही उठा।
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग, आर0 टी0 ओ0 विभाग, या पुलिस विभाग स्कूल द्वारा की जा रही लापरवाही के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।

Please follow and like us:
Pin Share