मेरठ विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारियों की शह पर मेरठ शहर में जगह-जगह अवैध कॉलोनियों का निर्माण जारी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर एरा एस्पर्न गार्डन कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी के बराबर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी की पोल खोलते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एरा एस्पर्न गार्डन कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में प्लॉट खरीदते समय बिल्डर ने स्वीकृत मानचित्र में काफी जगह खाली छोड़ी थी। आरोप है कि अब कुछ दबंग बिल्डर उनकी कॉलोनी के बराबर में अवैध रूप से एक नई कॉलोनी काट रहे हैं। जिसका रास्ता उनकी कॉलोनी से लिया जा रहा है । क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी प्राधिकरण के अधिकारियों और डीएम से शिकायत की। लेकिन क्षेत्रीय जेई उमाशंकर ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी भू-माफियाओं के साथ मिली भगत करके अवैध निर्माण करा रहे हैं, डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने अपनी कॉलोनी की सुरक्षा के लिए अवैध कॉलोनी का निर्माण रोके जाने की मांग की।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies