मेरठ: प्रशांत गौतम समेत 3 बसपाई पार्टी से निष्कासित मुनकाद अली के बेटे की दावत में जाने पर गिरी गाज

यूपी में विधानसभा उपचुनावों प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में उठापटक शुरू हो गई है। पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में पूर्व मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, मेरठ जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह प्रधान को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी के इन तीनों नेताओं का गुनाह इतना है कि ये अपनी ही पार्टी के नेता मुनकाद अली के बेटे की दावत में चले गए थे। इसी के चलते इन तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बता दें बसपा के सीनियर नेता बाबू मुनकाद अली के बेटे की गाजियाबाद में शादी की दावत थी। दावत में बसपा समेत अन्य दलों के नेताओं को भी बुलाया गया था। मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा सपा के टिकट पर मीरापुर से उपचुनाव लड़ रही है। इसी कारण मेरठ के इन तीनों नेताओं को बसपा चीफ मायावती के पीए ने फोन कर शादी दावत में जाने से मना किया था। लेकिन ये तीनों नेता मनाही के बाद भी शादी में चले गए।