चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल के 200 बच्चों ने पर्यावरण पर केडीएफ चित्रकला प्रतियोगिता में लिया था भाग
मेरठ।बीते 8 सालों से क्रांतिभूमि मेरठ में स्वच्छता, पौधारोपण व प्लास्टिक मुक्त सिटी व भारत अभियान में जुटी संस्था कांति देवी फाउंडेशन(केडी फाउंडेशन) द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडोटोरियम में स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस में स्थित मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल के 200 बच्चों को गिफ्ट्स व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ये सभी बच्चे संस्था द्वारा आयोजित पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिए थे। मदन मोहन विद्या मंदिर के सरक्षक डॉ. विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला, विशेष अतिथि के रूप में कैंटोमेंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा, मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. मृदुल गुप्ता, इस्माइल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मृदुला शर्मा, आर्य समाज के संरक्षक अशोक सुधाकर, मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा भाटी, कांति देवी फाउंडेशन की चेयरमैन सुनीता रस्तोगी व अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संयुक्त रूप से तीन सेक्शन के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को गिफ्ट्स व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ अन्य सभी 191 बच्चों को संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल के 22 बच्चों ने दीप प्रज्जवलन के बाद अतिथियों के स्वागत के लिए बेहतरीन वेलकम नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। स्कूल की म्यूजिक टीचर आशा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। संस्था की अध्यक्ष एडकोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था द्वारा बीते 8 सालों से चलाये रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को कसम दिलवाई कि घर में जाकर माता पिता को कपड़े के थैले में ही सब्जी लाने के लिए प्रेरित करें। ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार हो सके। अभी तक केडी फाउंडेशन द्वारा प्लास्टिक मुक्त सिटी व भारत के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 50 हज़ार से कपड़े के थैलों का आमोखास में वितरण किया जा चुका है। बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए संस्था द्वारा अलग अलग स्कूलों में लगातार पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता और उन्हें सम्मानित किया जाता है ताकि देश के नौनिहालों के अंदर पर्यावरण को प्रति जागरूकता आ सके। कार्यक्रम में पहली पंक्ति के अतिथियों में वरिष्ठ चाटर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा, वित्तीय सलाहकार संजीव रस्तोगी, दिग्गज रंगकर्मी भारत भूषण शर्मा व अनिल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अतुल रस्तोगी, अंजू रस्तोगी, दिव्यम रस्तोगी आदि मौजूद रहे।