
● भाजपा कार्यालय पर संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयो की हुई बैठक
रामपुर – भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संविधान गौरव अभियान के अंतर्ग वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक लेने के लिए और अभियान को गति देने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा उपस्थित रहे, बैठक में उन्होंने सभी वरिष्ठ पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस अभियान को गति देना हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक है विपक्ष के फैलाए हुए दुष्प्रचार को जड़ से खत्म करने के लिए हमें जनता के बीच जाना है और सच को उनके सामने लाना है हमारा संविधान हम सबके लिए गौरव है और बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर हम सभी समाज के वर्गों के लिए एक आदर्श है हमको अपने लोगों को टूटने से बचाना है और हम लोगों के बीच जो विपक्ष ने जातिवाद का जहर खोलने का प्रयास हो रहा है उसको जड़ से खत्म करना है।। 25 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान को हमें हर गांव तक और अंतिम बूथ तक पहुंचना है, और भाजपा ने जो काम किए है वो भी लोगों तक पहुंचना है, जैसे बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर के पांच तीर्थ बनने का काम करना, और कांग्रेस जैसी पार्टी जो कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन जी की प्रतिमा बने की बात कही, जबकि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री स्वर्गीय प. वी. नसीमा राव जी के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को अपने पार्टी ऑफिस में जगह तक नहीं दी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष भटनागर, सुरेश गंगवार, अभियान संयोजक महेश मौर्य, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि, अशोक विश्नोई, जगपाल यादव, प्रेम शंकर पांडे, संजय सिंह, पंकज लोधी, शकुंतला लोधी, रघुवीर जाटव, अर्जुन रस्तोगी, भारत भूषण गुप्ता, संजय पाठक, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, ओबीसी जिला मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, दिनेश शर्मा, राजकुमार चौहान, ऋषि पांडे, पारुल अग्रवाल, अनु सक्सेना, राजू सुमन, भव्य उप्पल, देवेंद्र दिवाकर, ओमप्रकाश सैनी, रोहताश सिंह, वेद प्रकाश सागर, ममता अत्रि, नरेंद्र सिंह, नवनीत चौहान, रोहित सैनी, योगेश सैनी, सुबोध श्रीवास्तव ,कमल तुरैहा, कृपाल तुरैहा, नवनीत चौधरी, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।